India win the opening ODI by 8 wickets under DLS method. New Zealand batted first and never really got going in their innings. Following the drinks break after 33 overs, Kuldeep Yadav picked up four quick wickets to dismiss New Zealand for 157 runs. All India needed was 34.5 overs to win the first ODI against New Zealand. Dhawan finishes at 75 not out and announces his arrival to form.
शिखर धवन के नाबाद 75 और कुलदीप यादव के 4 विकेटों की मदद से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. धवन के अलावा कोहली ने 45 और रोहित ने 11 रन बनाए. अंबाती रायडू 13 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल और फर्ग्युसन ने 1-1 विकेट झटके. टीम इंडिया को इस मैच में 157 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन तेज रोशनी की वजह से कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा जिसकी वजह से मैच 49 ओवर का कर दिया और रिवाइज लक्ष्य 156 रन का मिला. भारत ने 34.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत अपने नाम कर ली.